क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक श्री गौतम देब ने किया रिहंद परियोजना का दौरा

बीजपुर/सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद परियोजना में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री गौतम देब ने 05 एवं 06 अगस्त 2025 को दो दिवसीय दौरा किया। अपने दौरे के पहले दिन उन्होंने एफजीडी (FGD) क्षेत्र के निरीक्षण से की,जहाँ उन्होंने परियोजना की पर्यावरणीय प्रतिबद्धताओं की प्रगति का अवलोकन किया। इसके उपरांत उन्होंने कंट्रोल रूम का भ्रमण किया,जहाँ उन्होने संयंत्र की संचालन प्रणाली, सुरक्षा मानकों एवं नवीन तकनीकों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने प्रशासनिक भवन स्थित 'मंथन प्रेक्षागृह' में परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ के साथ बैठक कर परियोजना की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। तत्पश्चात उन्होंने परियोजना में कार्यरत विभिन्न यूनियनों एवं एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से संवाद कर उनके विचारों को जाना।
तत्पश्चात वे तरंग प्रेक्षागृह में आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए। यह कार्यक्रम रिहंद परिसर में संचालित विद्यालयों के छात्राओं,वर्तिका महिला मण्डल द्वारा संचालित वेल्फेयर विंग “उड़ान” के बालिकाओं एवं कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। बच्चों की आकर्षक एवं सराहनीय प्रस्तुतियों ने अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
अपने दौरे के दूसरे दिन श्री गौतम देब ने एनटीपीसी रिहंद परियोजना के समीपवर्ती शैक्षणिक संस्थान का दौरा किया,जहाँ उन्होंने विद्यार्थियों को स्टेशनरी किट तथा बेंच एवं डेस्क वितरित कर संस्थान को शैक्षणिक सहयोग प्रदान किया। उन्होंने छात्रों को कड़ी मेहनत व अनुशासन के साथ अध्ययन करने की प्रेरणा दी।
इसके उपरांत उन्होंने एनटीपीसी रिहंद की 20 मेगावाट सौर ऊर्जा साइट का अवलोकन किया तथा नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में प्रगति को लेकर संतोष व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने