शादी का इन्विटेशन APK भेजकर 11.40 लाख की साइबर ठगी का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार, 8.40 लाख रुपये बरामद

सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक,सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी साइबर के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम पुलिस थाना,सोनभद्र द्वारा एक बड़े साइबर फ्रॉड प्रकरण का सफल अनावरण किया गया है।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण
आवेदक श्री अभिषेक कुमार सिंह पुत्र मोहर सिंह,निवासी ग्राम ओदार, पोस्ट मुडिलाडीह,थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शादी के इन्विटेशन कार्ड के नाम पर APK फाइल भेजकर उनका खाता हैक किया गया तथा ₹90,000/- की साइबर ठगी की गई । इस सम्बन्ध में साइबर क्राइम पुलिस थाना, सोनभद्र पर मु0अ0सं0 18/2025, धारा 318(4) बीएनएस व 66-D आईटी एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
जांच एवं अनावरण
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तथा नोडल अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी साइबर के पर्यवेक्षण में की गई विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि फ्राड की गई धनराशि महेन्द्र सिंह के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के वैलेट में ट्रांसफर की गई थी।
जांच में पाया गया कि सीएससी संचालक के अनुपस्थित रहने पर अभियुक्त अरुण कुमार एवं सतीश कुमार द्वारा यूजर आईडी व पासवर्ड का दुरुपयोग करते हुए अपने साथी शुभम जायरो (निवासी कलकत्ता) के माध्यम से साइबर फ्राड की धनराशि मंगाई गई।
जांच में यह भी सामने आया कि उक्त वैलेट में कुल ₹11,40,000/- की साइबर फ्राड की गई धनराशि मंगाई गई थी, जिसमें से अभियुक्तों की निशानदेही पर ₹08,40,000/- की धनराशि बरामद की गई है।
आईडी ब्लॉक किए जाने की सूचना के बावजूद धन निकासी होने के कारण जिला समन्वयक (District Coordinator) की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। विवेचना उपरांत अभियोग में धारा 317(2), 317(5) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
उक्त प्रकरण में आरोपी अरुण कुमार एवं सतीश कुमार को दिनांक 24.12.2025 को समय 19:30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त सतीश कुमार साइबर हैकर गिरोह से जुड़ा हुआ पाया गया,जिसके माध्यम से सीएससी में साइबर फ्राड का पैसा मंगाया जाता था।
गिरफ्तारी का विवरण 
1.अरुण कुमार पुत्र किशोर कुमार, निवासी धराव,थाना धानापुर, जनपद चंदौली, उम्र 24 वर्ष
2.सतीश कुमार पुत्र जयप्रकाश, निवासी मधुपुर, थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र,उम्र 32 वर्ष।
गिरफ्तार आरोपी में अरुण कुमार डाक विभाग में संविदा पर कार्यरत हैं,जबकि सतीश कुमार CSC संचालक है,जो साइबर हैकर गिरोह से संपर्क में रहकर फ्रॉड की धनराशि मंगवाने का कार्य करता था ।
बरामदगी का विवरण
1.₹8,40,000/- नकद
2.आरोपी अरुण कुमार से मोबाइल फोन Apple iPhone 12 Pro
3. आरोपी सतीश कुमार से OPPO मोबाइल (बंद अवस्था में)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम- 
•निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार चौधरी, साइबर क्राइम पुलिस थाना, सोनभद्र
•उ0नि0 बृजेश दूबे, एस0ओ0जी0 (स्वाट टीम)
•हे0का0 योगेश कुमार, साइबर क्राइम थाना
•का0 अखिलेश यादव, साइबर क्राइम थाना
•का0 रितेश पटेल, एस0ओ0जी0 (स्वाट टीम)
•का0 हृदेश यादव, साइबर क्राइम थाना

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने