देवरिया। छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र डा राममनोहर लोहिया की समाजवादी वैचारिकी के प्रबलतम पैरोकार थे,उक्त उद्गार रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित जनेश्वर मिश्र जयंती कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ते वक्त से ही समाज के दबे-कुचले तबकों की दुर्दशा से द्रवित थे जो डा.लोहिया के संपर्क में आने के बाद समता और समानता के समाजवादी सिद्धांतों के प्रबलतम पक्षधर बन गए। जनेश्वर मिश्र द्वारा सामाजिक समता के निमित्त दिए गए योगदान को याद करते हुए सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा उन्होंने लोहिया के सप्तक्रांति को सामाजिक परिवर्तन का अमोघ अस्र बताया और प्रत्येक सम्मेलनों में वे इस पर विशद चर्चा करते थे। जातिभेद,रंग भेद,लिंगभेद,क्षेत्र भेद,भाषा भेद,आर्थिक विषमता आदि पर जनेश्वर मिश्र का व्याख्यान अद्भुत था। छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र को उनकी जयंती पर याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वाले प्रमुख सपाईयों में सुरेशनारायण सिंह, दयानंद यादव,संजय यादव,विनोद यादव,आलिम अंसारी,अभिषेक गोंड गुड्डू,सुरेश मास्टर,उत्तिम यादव,अशोक यादव,संतोष मद्धेशिया,अयोध्या वर्मा,उत्तिम यादव,श्यामराज कन्नौजिया,नाजिर अंसारी,व्यास यादव,
मुस्तकीम आदि के नाम प्रमुख हैं।
मुस्तकीम आदि के नाम प्रमुख हैं।
विज्ञप्ति या विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें-मो.9005566221