ओबरा/सोनभद्र। थाना ओबरा पुलिस ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी समेत तीन शातिर अपराधियों को चोरी की मोटर साइकिल व अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल। थाना ओबरा प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ओबरा श्री हर्ष पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में मंगलवार पांच अगस्त को थाना ओबरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित तीन आरोपियों दीपनारायण बैगा उर्फ दीपू पुत्र शम्भू बैगा निवासी पनारी टोला कडिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र,दयाशंकर बैगा उर्फ दयाराम पुत्र रामप्रसाद निवासी निवासी कडिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र और कन्हई उर्फ कन्हैया पुत्र सीता राम बैगा निवासी कड़िया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र को मुखबिर की सूचना पर रेणुनदी पुल पर से गिरफ्तार कर तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से एक चोरी की एक मोटर साईकिल वाहन संख्या UP64AH 7120 हीरो सुपर स्पलेन्डर तथा दीपनारायण बैगा उर्फ दीपू पुत्र शम्भू बैगा निवासी पनारी टोला कडिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र के कब्जे से एक किलो 100 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया।जिसके सम्बन्ध में थाना ओबरा पर आरोपी दीपनरायण बैगा उर्फ दीपू के विरुद्ध सुसंगत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अपराधी दयाराम उर्फ दयाशंकर बैगा जनपद के कई थानों से वांछित चल रहा था,जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पूर्व में 25 हजार रुपये पुरस्कार की घोषणा की गयी थी। गिरफ़्तार बदमाशों पर थाना ओबरा,थाना चोपन,थाना बीजपुर पर दर्जनो आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-उ.नि.रामसिंह यादव,उ.नि. रामसागर पटेल,उ.नि.रामलोचन, हे.काअशोक यादव,का.अखिलेश कुमार,का.दीपक खरवार,म.का.रीनू थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
चोरी की मोटरसाइकिल और गांजा के साथ 25 हजार के इनामी समेत तीन अपराधी गिरफ्तार
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0