अनपरा/सोनभद्र। ऊर्जाँचल क्षेत्र की वही विकट समस्या अनपरा से हाथी नाला मार्ग पर लग रहे रोजाना भीषण जाम और दुर्घटना जिसमे यात्रा किसी दुखद स्वप्न से कम नहीं। विद्युत घरों के राख बांधों से राख परिवहन किए जाने की इजाजत देने के बाद से ही इस मार्ग पर हजारों ट्रकों से कोयले और राख का परिवहन शुरू हो गया है। जिससे यहां भीषण जाम तो लगते ही हैं वही दुर्घटनाओं में प्रतिदिन लोग जान गवा रहे हैं। ऐसे मे कोयला और राख का परिवहन रोका नहीं जा सकता,मार्ग के चौड़ीकरण के लिए जिलाधिकारी सहित प्रदेश के अधिकारी भी हाथ खड़ा कर देते हैं।
ऊर्जाँचल जन कल्याण समिति के हम सभी पदाधिकारियों ने फैसला किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से ही मिलकर उन्हे अवगत कराया जाए। समिति के पदाधिकारी केसी जैन,आरजी खंडेलवाल,आरडी सिंह,
ओपी मालवीय,जगदीश वैसवार, अतुल शाह सभी लोग दिल्ली पहुंच गए। व्यस्त प्रोटोकाल के कारण केंद्रीय मंत्री नीतीश गडकरी से मिलना नहीं हो पाया। तो ऊर्जाँचल जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर उन्हे अवगत कराया। समिति के महामंत्री केसी जैन ने उन्हें बताया गया कि आपने 2004 में जिस सड़क की चौड़ीकरण की घोषणा की थी वह अभी तक नहीं बन पाई है। अनपरा से हाथी नाला मार्ग एनएच रोड होने से उच्च क्षमता वाले राख और कोयला लदे हजारो वाहनो का दिन-रात परिवहन होने से सड़क व्यस्त हो गई है। रोजाना जाम लगने से अनपरा से वाराणसी का सफर सरल नही रह गया जाम से लोगों की ट्रेन और फ्लाइट छूट रही है वहीं दुर्घटनाओं में प्रतिदिन जान जा भी रही है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऊर्जाँचल जन कल्याण समिति द्वारा क्षेत्र के समस्या से अवगत होने के बाद उन्होंने अपने पीए से कह कर नितिन गडकरी को फोन लगवाया लेकिन बात न होने पर,एनएचए आई के चेयरमैन संतोष यादव से बात कर समस्याएं गंभीर बताते हुए जल्द निराकरण करने का अश्वासन दिया।