सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री हर्ष पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस व एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली।
दिनांक 25.12.2025 को समय 15.10 बजे, मुखबिर की सूचना पर खाड़पाथर-हाथीनाला जंगल मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका गया। जांच करने पर ट्रक में आलू के बोरों के बीच छिपाकर झारखंड के रास्ते बिहार ले जाई जा रही 260 पेटी में कुल 7440 शीशी (2296.80 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत 17 लाख, ट्रक की कीमत लगभग 20 लाख तथा एक एंड्रॉयड मोबाइल व 250/-नकद बरामद कर मौके से एक अंतर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
उक्त के संबंध में थाना पिपरी जनपद सोनभद्र पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार तस्कर नवजोत सिंह द्वारा पूछताछ में बताया गया कि ट्रक में लदी अवैध अंग्रेजी शराब धीरज सिंह की है,जिसे आलू के बोरों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था ताकि पुलिस से बचा जा सके। धीरज सिंह द्वारा ही उसे रास्ते के निर्देश मोबाइल फोन के माध्यम से दिए जाते थे।
आरोपी पूर्व में भी कई बार इसी प्रकार शराब की खेप झारखंड के रास्ते बिहार ले जा चुका है। शराब की सकुशल डिलीवरी पर उसे ₹30,000/- प्रति ट्रिप भुगतान किया जाता था। टोल प्लाजा पर नकद भुगतान किया जाता था तथा गाड़ी में फास्टैग नहीं लगा था। भुगतान गूगल पे अथवा डीजल पंप पर किया जाता था।
गिरफ्तार तस्कर का विवरण-
नवजोत सिंह पुत्र प्रेम सिंह, निवासी-297/5 अर्बन स्टेट लेबर कॉलोनी,बटाला,पोस्ट/थाना तहसील- बटाला,जनपद – गुरदासपुर (पंजाब), उम्र-लगभग 35 वर्ष।
वांछित आरोपी का विवरण
1.वाहन स्वामी, पवन कुमार पुत्र सुभाष चंदेर,निवासी-ग्राम/पोस्ट कंडवाल,तहसील नूरपुर,
जिला-कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)।
2.धीरज सिंह पुत्र अज्ञात,नाम-पता अज्ञात।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय,थाना पिपरी,उ.नि.संजय सिंह,चौकी प्रभारी रेनूकूट,उ.नि. बृजेश कुमार दूबे,एसओजी टीम,
हे.का.महेश कुमार सरोज,हे.का. छविराम यादव,हे.का.राजेश कुमार पासवान,का.अजीत कुमार
हे.का.सतीश सिंह पटेल,आरक्षी प्रेम प्रकाश चौरसिया, एसओजी टीम।