क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने छात्र-छात्राओं को टोल-फ्री नंबरों की जानकारी देकर किया जागरूक

सोनभद्र। आज 8 अगस्त को क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री अमित कुमार द्वारा थाना पिपरी क्षेत्र के रेनुकूट स्थित सेंट एबीआर पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं को जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न टोल-फ्री नम्बरों की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पुलिस सहायता,आपातकालीन सेवाओं, महिला हेल्पलाइन,चाइल्ड हेल्पलाइन,एम्बुलेंस सेवा सहित अन्य आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी विस्तार से दी गई एवं इनके प्रयोग की प्रक्रिया समझाई गई। क्षेत्राधिकारी पिपरी ने कहा कि सही समय पर सही नंबर पर कॉल करने से तुरंत मदद प्राप्त की जा सकती है। इस प्रकार की जानकारी न केवल छात्रों के लिए,बल्कि उनके परिवार एवं समाज के लिए भी लाभकारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने