Singrauli news: NH 39 के बदहाली और सड़क की मांग को लेकर जताया विरोध:निर्माणाधीन NH 39 पर केक काटकर मनाया जन्मदिन

सिंगरौली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 8 अगस्त शुक्रवार को सिंगरौली/सोनभद्र ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह ने निर्माणाधीन एन एच 39 मार्ग के बीच सिंगरौली में केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान क्षेत्र के तमाम प्रबुद्ध जन,कांग्रेसी नेता,कार्यकर्ता के साथ आम लोग भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह मार्ग बीते 14 वर्षों से लंबित पड़ा है जो वर्तमान की सरकार की नाकामी बयान करता है। और NH 39 के बदहाली को लेकर मध्य प्रदेश सरकार का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का उदाहरण का प्रूफ दे रहा है, इस जिले से सबसे ज्यादा राजस्व मिलने के बावजूद यहां के लोग दयनीय स्थिति जीने को मजबूर हैं। स्थानिय लोगों कई प्रयास के बाद रोड निर्माण में लगी एजेंसी द्वारा मेनरोड मुख्य मार्ग पर एक किलोमीटर का पैच पूरा कराया गया। जिसके बाद वह एजेंसी भी भाग खड़ी हुई। अब तो हालात ऐसे हैं की लोगों को सिंगरौली से सीधी और सिंगरौली से अनपरा सोनभद्र तक जाने के लिए जूझना पड़ता है। जर्जर सड़क के कारण प्रतिदिन किसी न किसी घर का चिराग सड़क दुर्घटना में बुझ जाता है,जिसे देखने वाला कोई नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि मेन रोड की सड़क का निर्माण पूरी तरह नहीं हो पाने और ना ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होने के कारण मुख्य मार्ग पर कोल वाहनों को खड़ा करना पड़ता है। यदि कहीं ट्रांसपोर्टों को पार्किंग की व्यवस्था दी गई होती तो मुख्यमार्ग पर वाहनों को खड़ा नहीं करना पड़ता।
गौरतलब है की लंबित पड़े सिंगरौली सीधी और सिंगरौली हाथीनाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय लोगों ने कभी धान रोपकर, कभी धरना देकर तो कभी सत्ताधारी नेताओं का विरोध कर अपनी नाराजगी व्यक्त की, परंतु वर्षों के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने