प्रयागराज। नियुक्ति विभाग में प्रयागराज के कोराव के उप जिलाधिकारी (न्यायिक) अशोक कुमार चौधरी के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच के आदेश डीएम,प्रयागराज को दिए हैं। उप सचिव राजकुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि चौधरी के खिलाफ मेजा निवासी करुणा देवी ने शपथ पत्र देकर शिकायत की है की भारी भरकम राशि लेकर क्षेत्राधिकार की विपरीत आदेश किया गया है।शिकायतकर्ती महिला ने अपने शपथ पत्र में कहा है कि एसडीएम के द्वारा 15 लाख रुपए की दलालों के माध्यम से मांग की गई ना दिए जाने पर एसडीएम ने विपक्षी से 15 लाख रुपए लेकर उसके पक्ष में नियम के विरुद्ध जाकर आदेश कर दिया। विधिविरुद्ध कार्य करके अशोक कुमार चौधरी ने करोङो की अवैध संपति अर्जित की है।इस प्रार्थना पत्र पर गंभीर आरोप की जांच 3 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के लिए डीएम,प्रयागराज से कहा गया है। नियुक्ति विभाग की ओर से जारी इस पत्र में यह भी लिखा गया है कि अशोक कुमार चौधरी 31 अगस्त की सेवानिवृत हो रहे हैं।
भ्रष्टाचार में लिप्त एसडीएम की सेवानिवृत्ति के 6 दिन पहले जांच के आदेश
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0