विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब:प्रदेश अध्यक्ष सहित सपा नेताओं ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

ओबरा/सोनभद्र। आज 11अगस्त को समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम ओबरा के मनोरंजन केंद्र सेक्टर 4 में मनाया गया।‌ जिसकी अध्यक्षता समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास जी गौड़ ने किया और संचालन समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रवि कुमार गौड़ बड़कू ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल उपस्थित रहें।प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के 78 वर्षों के बाद भी आदिवासी समाज आज भी अपने मूल अधिकार से वंचित है। केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार आदिवासी समाज के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव पीडीए आंदोलन चलाने का काम किया है। पीडीए आंदोलन के माध्यम से आदिवासी समाज का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने यह आश्वासन दिया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर हम समाजवादियों आदिवासी समाज को हर अधिकार दिलाने का काम करेंगे। श्री पाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की ही देन है कि आज देश में आरक्षण बचा हुआ है। समाजवादी पार्टी के  नेता श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव ने अपनी सरकार में आरक्षण के तहत आदिवासियों को जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान और ग्राम सदस्य लड़ने का अधिकार दिलाने का काम किया। उन्हीं की देन है कि आज आदिवासी बंधु भी हर पंचायत में बड़े पैमाने पर चुनाव जीतकर आते हैं।
विश्व आदिवासी दिवस को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो आदिवासियों को जागने का काम करती है और उनकी लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ने का काम करती है।
संबोधित करते हुए समाजवादी अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व्यास जी गौड़ एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रवि कुमार गौड़ और सुनील गौड़ ने कहा कि आदिवासियों का यदि किसी पार्टी में सम्मान है तो वह समाजवादी पार्टी है।
विश्व आदिवासी दिवस को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि हम सभी समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि आदिवासियों की लड़ाई लड़ने का काम करें और उनके अधिकार के लिए हमेशा तैयार रहें।
अपने संबोधन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष अविनाश कुशवाहा एवं पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे ने कहा कि हमारे प्रदेश एवं देश का तभी विकास होगा जब हमारा आदिवासी समाज विकसित होगा।
विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह पटेल,श्याम बिहारी यादव,संजय यादव,विजय यादव,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता राकेश,अनिल कुमार यादव, धीरेंद्र गौड़,चांदनी देवी,फुलवंती गौड़,दुर्गावती यादव,सूर्य प्रतिभा सिंह गौड़,आनंद खारवाल लाल बहादुर पाल बिरधन पनिका रमेश वर्मा जनकधारी गौड़ राजेश गौड़ संजय गौड़ रविंद्र शेरो त्रिपुरारी गौड़ मोहम्मद सईद कुरैशी पप्पू पाल चौधरी यशवंत सिंह पटेल मुनीर अहमद राम भरोसे सिंह पटेल मन्नू पांडे कुमारी मंदाकिनी पांडे राधा सिंह कुमारी निधि पांडे परमेश्वर यादव सुनील पवार बाबूलाल यादव विजय शंकर जायसवाल अवध नारायण यादव अनिल प्रधान शिवनारायण चौहान रामप्यारे सिंह पटेल डॉक्टर लोकपित सिंह पटेल सुरेश यादव वेद मणी शुक्ला सरदार पारब्रह्म सिंह ज्यूतेष गौतम पवन पटेल अजीत मौर्य फारूक अली जिलानी हिदाय उल्ला खान कृपा शंकर चौहान प्रकाश यादव प्रशांत सिंह नजमुद्दीन के साथ सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने