अनपरा/सोनभद्र। बैटरी चोरों पर थाना अनपरा पुलिस ने कसा शिकंजा कसते हुए चोरी की चार बैटरियों के साथ दो चोरों को गिरफ्तार। बताते चलें कि 21/22 अगस्त 2025 की रात्रि में के.के.अस्पताल औड़ी,थाना अनपरा के सामने खड़े एक ट्रेलर एवं एक हाईवा वाहन से अज्ञात चोरों द्वारा कुल चार बड़ी बैटरियों की चोरी की गई थी। इस संबंध में वाहन स्वामी श्री भोला सिंह निवासी-आदर्शनगर,थाना अनपरा द्वारा थाना अनपरा में तहरीर दी गई,जिस पर तत्काल थाना स्थानीय पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। विवेचक द्वारा सुरागरसानी करते हुए मुखबिर की सहायता से अपराधियों की तलाश की गई। आज 24 अगस्त 2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना अनपरा पुलिस टीम द्वारा कुबरी पहाड़ी काली माता मंदिर के पास से दो आरोपी उत्कर्ष कनौजिया पुत्र कृष्णा कनौजिया,करण यादव पुत्र स्वर्गीय रमेश यादव निवासीगण-वार्ड संख्या 6,सुभाष नगर,थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र को एक मोटर साइकिल पर दो चोरी की बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि शेष दो बैटरियां उन्होंने अन्यत्र छिपा कर रखी हैं। आरोपियों की निशान देही पर छिपाई गई दो और बैटरियों को भी बरामद कर लिया गया।
इस करवाई में शामिल पुलिस टीम का विवरण प्र.नि.शिव प्रताप वर्मा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र,उ.नि.संतोष दीक्षित, हे.का.रामाश्रय,हे.का.विपिन,का. अजीत,का.शशि भूषण थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।