त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक:थाना प्रभारी ने कहा-सौहार्दपूर्ण और शासन की गाइडलाइन के तहत मनाएं त्योहार

सोनभद्र। थाना अनपरा परिसर में गुरुवार शाम को आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणेश पूजा और ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
थाना प्रभारी अनपरा शिव प्रताप वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि अनपरा क्षेत्र आपसी सौहार्द के लिए जाना जाता है। यह पहचान बनी रहनी चाहिए। उन्होंने सभी से भाइचारे के माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस फोर्स मुस्तैद रहेगी। किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शासन की गाइडलाइन को बताते हुए कहा कि शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार ऐसे मनाएं कि कहीं से कोई विवाद न हो। बैठक में चौकी प्रभारी रेणुसागर राजेश सिंह, उपनिरीक्षक संतोष तिवारी, अंजुमन हुसैनी कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब खान,शहज़ाद अली, गोपाल गुप्ता,जुल्फीकार अली, प्रमोद शुक्ला बाबा,सरजू वैसावार, गुड्डू उपाध्याय,अजय सिंह,सभासद प्रतिनिधि बचाऊं,सभासद उर्मिला, सभासद जानीं,कुंदन सिंह,महताब, नगर पंचायत अनपरा के कर्मचारी सुधाकर यादव सहित अन्य सामाजिक प्रतिनिधि और पत्रकार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने