डुमरी में मना नारायणा गुरु की जयंती:चन्द्रभूषण सिंह यादव ने कहा-नारायणा गुरु ने शिक्षा को मुक्ति का मार्ग बताया

देवरिया। दक्षिण भारत के महान बहुजन वादी संत नारायणा गुरु ने शोषित पीड़ित समाज से आह्वान करते हुए कहा था कि शिक्षित हो जाओ ताकि तुम्हें स्वतंत्रता मिल सके। संगठित करो,ताकि तुम शक्तिशाली हो सको और परिश्रम करो,ताकि तुम्हारी आर्थिक स्थिति सुधर सके।”उनके ये शब्द सिर्फ उपदेश नहीं बल्कि एक सामाजिक क्रांति की नींव रखने वाले साबित हुए,उक्त उद्गार नारायणा गुरु की जयंती पर रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित जयंती कार्यक्रम में व्यक्त करते हुए सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि नारायणा गुरु की शिक्षा सदैव प्रासंगिक रहेगी।
सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने कहा कि नारायणा गुरु ने शिक्षा को मुक्ति का मार्ग,संगठन को शक्ति का स्रोत और परिश्रम को आत्मनिर्भरता की कुंजी बताया। नारायणा गुरु का जीवन एक प्रकाश-स्तंभ है जो आज भी हमें जाति,धर्म और भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता,समता और करुणा की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। उक्त अवसर पर उपस्थित मुस्तकीम,सुरेश नारायण सिंह यादव,व्यास यादव,अभिषेक गोंड गुड्डू,संजय यादव,सुभाष प्रसाद, नारायण प्रसाद,गोविंद यादव, दयानंद यादव,नगीना यादव, अविनाश यादव मुरारी,संतोष मद्धेशिया आदि ने महान संत नारायणा गुरु को उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने