मजदूरों का हो रहा शोषण:श्रमिक यूनियन का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

अनपरा/सोनभद्र। अगस्त कान्ति के अवसर पर अनपरा तापीय परीयोजना के एक नम्बर गेट पर आज बुधवार को सिंटू के संयुक्त संगठनों के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि परियोजनाओं में मजदूरों का शोषण हो रहा है,मजदूरों के लिए बने श्रम कानून को सरकार कमजोर कर चार लेबर कोड लाना बन्द करें,श्रम कानून को सरकार सख्ती से लागू करे। सरकार को पेमेंट रिवाईज कर महंगाई के हिसाब से 2019 में ही मज़दूरी बढ़ाना था लेकिन आज तक नहीं बढ़ा यह मजदूरों के साथ धोखा है,सरकार के घोषणा भी मजदूरों के साथ जुमला साबित हो रहा है। वर्षों से एक ही जाब पर कार्य करने वाले मजदूरों को नियमित होना चाहिए,लेकिन कार्य समाप्त होने पर कम्पनियां फाइनल भुगतान भी नहीं कर रही है। सरकार बिजली का निजीकरण कर आम जनता पर बिजली का बोझ बढ़ाना चाहरही है जो गैर कानूनी है। क्षेत्रीय नवजवानों को परियोजनाओं में रोजगार सरकार सुनिश्चित करे। इस मौके पर जिला संविदा श्रमिक यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाल,उत्तर प्रदेश बिजली बोर्ड इंप्लाईज यूनियन के महा मंत्री विशंभर सिंह,ओबरा ईकाई से नवाजा खान,नवजवान सभा के जिला मंत्री शिवकुमार उपाध्याय,सिटू के कोषाध्यक्ष अध्यक्ष पन्नालाल,जनवादी महिला समिति के जिला अध्यक्ष कलावती तथा मंत्री निलम और पूर्व जिला अध्यक्ष कंचन सिंह ने अपनी बात रखी। अध्यक्षता सिटू के पूर्व जिला अध्यक्ष जिला संविदा श्रमिक यूनियन के महा मंत्री अवधराज सिंह ने किया तथा संचालन यूनियन के उपाध्यक्ष गणेश सिंह ने किया।
धरना प्रदर्शन में मुस्ताक अहमद, जगदीश कुशवाहा,तुलसी कुशवाह, मो0अनसार,राम केवल यादव,फ़ैज़ आलम,जितेन्द्र पटेल,राम अशिष सिंह,बिक्रमा सिंह,ओमप्रकाश सिंह, उपेन्द्र,रामनरेश कनौजिया, सोहनलाल,मीना,रेखा देवी, भानमती,राधा देवी,मुनि देवी,संगीता देवी सहित सैकड़ों मज़दूर और अन्य लोग उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने