सोनभद्र/ककरी। डीएवीपब्लिक स्कूल,परासी में हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में खेल दिवस का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या श्रीमती रचना दुबे ने दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस खास मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ खेल शिक्षक एस.आर.दास एवं श्रीमती प्रिया कुमारी ने छात्रों को खेलों के महत्त्व से अवगत कराते हुए सबको खेलकूद में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए मोदी जी के खेलो इंडिया मुहिम को सफल और सार्थक बनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर भारोत्तोलन,दौड़,लंबी कूद,कबड्डी, खो-खो आदि प्रतियोगिताएँ हुईं, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस क्रम में विद्यालय की खेल कूद प्रतियोगिताओं में विद्यालय के ऐतिहासिक और अभूतपूर्व प्रदर्शन पर एक आख्या प्रस्तुत की गई । इस अवसर विशेष पर विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। जिसमें विशेष आकर्षण रही वाद-विवाद प्रतियोगिता,जिसका विषय था खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं चरित्र उन्नयन के लिए कितने जरूरी हैं। इसमें प्रतिभागी द्वय तृप्ति मालवीय और कृष्णा दुबे ने खेलों को शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन और मानसिक एकाग्रता के लिए आवश्यक बताया। प्राचार्या ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं और खेलों को शिक्षा जितना ही महत्वपूर्ण एवं समयानुरूप बताया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अंग्रेजी शिक्षक शिशिर श्रीवास्तव ने किया।
मेजर ध्यानचंद की पुण्य स्मृति में डीएवी पब्लिक स्कूल,परासी में मनाया गया खेल दिवस
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0