करमा/सोनभद्र।जनपद में अपराध एवं अपराधियों व गौ-तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना करमा पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ पशु तस्कर,सात गोवंश को एक पिकप लाद कर बारीमहेवा से घेवरी होते हुए पशु वध करने हेतु बिहार ले जा रहे है। इस प्राप्त सूचना के आधार पर थाना करमा पुलिस द्वारा घेवरी मार्ग पर पहुंचकर घेराबन्दी की गई किन्तु पिकप वाहन संख्या UP65 PT 2497 पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति पिकप से उतर कर अलग-अलग दिशा में भाग गए और भागते हुए उनमें से एक ने कहा जियाउल जान बचाओ बाद में मिलेंगे और मौके से फरार गए। उक्त पिकप को कब्जा पुलिस लेकर पिकप से कुल सात राशि गोवंश बरामद किया। पिकप वाहन का रजिस्ट्रेशन महानन्द पुत्र रमाशंकर निवासी जलालपुर थाना कछवा जनपद मीरजापुर के नाम पर पाया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना करमा पर सुसंगत पंजीकृत किया गया है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वांछित आरोपियों का विवरण-
जियाउल पुत्र अज्ञात पता अज्ञात,
वाहन स्वामी महानन्द पुत्र रमाशंकर निवासी जलालपुर थाना कछवा जनपद मीरजापुर।
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-उ.नि.जयशंकर यादव थाना करमा जनपद सोनभद्र,
उ.नि.जितेन्द्र कुमार यादव थाना करमा जनपद सोनभद्र,हे.का. विशाल चौहान,का.शैलेन्द्र प्रकाश थाना करमा,जनपद सोनभद्र ।