सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी सफलता:चोरी की छह बाइकों समेत तीन चोर गिरफ्तार,दो की तलाश जारी

सोनभद्र। थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने चोरी की छह मोटरसाइकिल के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। दो फरार आरोपियों की कर रही है तलाश। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद सोनभद्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा के  पर्यवेक्षण में गुरुवार 28 अगस्त की रात्रि को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चुर्क जाने वाले मार्ग के बगल में बने एक टीनशेड से छह मोटर साइकिलों के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर सुसंगत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 28 अगस्त की रात्रि में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा रात्रि गश्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि चार से पांच लोग चुर्क जाने वाले रोड के बगल में घसिया बस्ती के पास एक टीनशेड में चोरी की मोटरसाइकिलें छिपाकर रखे है। किसी पिकप से लादकर बिहार बेचने हेतु ले जाने वाले है। इस सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की टीम द्वारा पुलिस लाइन जाने वाले मार्ग पर एक झोपड़ी के पास पहुंचे तो वहां खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने का प्रयास किया गया तो रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दो व्यक्ति मौके से फरार हो गये एवं तीन व्यक्तियों को टीनशेड के अन्दर रखे चोरी की छह मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया गया।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह जो मोटरसाइकिल है,हमलोगों ने भिन्न भिन्न जगहों से चुराकर इस टीनशेड में छिपाकर रखे थे तथा जिसे पिकअप में लादकर बिहार ले जाकर नम्बर प्लेट बदलकर कम दामों में बेच देते है। और जो लोग भाग गये उनका नाम राहुल पुत्र अज्ञात निवास बभनौली तेन्दु थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र व दुसरा चिरंजीव उर्फ आर्यन पुत्र रामचन्द्र निवासी बराक थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र है जिनके द्वारा बिहार में ग्राहकों को सेट करके औने पौने दामों में बेचा जाता है जो पैसा बेचने से मिलता है उसे आपस में हम सभी लोग बाटकर अपना अपना जिविकोपार्जन करते है 
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण-
सत्यम चौबे पुत्र विपिन चौबे निवासी लखनवार खुर्द थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष,दिलीप यादव पुत्र रामसूरत यादव निवासी लखनवार खुर्द थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष,देवराज चौबे उर्फ राज चौबे पुत्र स्व0 सुबास चौबे निवासी मझिगाँव चौबे थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 18 वर्ष,
मैके से फरार हुई आरोपियों का विवरण-राहुल पुत्र अज्ञात निवास बभनौली तेन्दु थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र,चिरंजीव उर्फ आर्यन पुत्र रामचन्द्र निवासी बराक थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र,
बरामद हुई मोटरसाइकिल का विवरण-दो आपाची मोटरसाइकिल नम्बर UP 65 EM 2415, UP 65 EE 7330
एक स्पेलेण्डर प्रो वाहन सं0 UP 65B A 0975 
एक हिरो एचएफ डिलक्स नम्बर UP 63 BB 0573
एक पल्सर मोटरसाइकिल नम्बर UP 64 AR 6773
एक होण्डा साईन फर्जी नम्बर प्लेट
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-उ.नि.आशुतोष सिंह चौकी प्रभारी कांशीराम आवास थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र,उ.नि.विनोद यादव चौकी प्रभारी चुर्क थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र,उ.नि.जितेन्द्र सरोज थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र,उ.नि.संजय सिंह चौकी प्रभारी नई बाजार थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र सहित मय पुलिस टीम।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने