एनटीपीसी-विंध्याचल में कोर वैल्यू के अंतर्गत सत्यनिष्ठा जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

सिंगरौली।एनटीपीसी विंध्याचल में अगस्त 2025 से जनवरी 2026 तक कोर वैल्यू एक्चुअलाईजेशन मनाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक माह के लिए कोर वैल्यू चैम्पियन नामित किया गया है। 
इसी कड़ी में एनटीपीसी-विंध्याचल में अगस्त माह के लिए कोर वैल्यू चैम्पियन अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्रीमती मृणालिनी को नामित किया गया,जिसके अंतर्गत विभिन्न वर्गों-कर्मचारियों एवं उनके परिवारों, संविदा कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों के लिए सत्यनिष्ठा पर आधारित विभिन्न प्रतियोगितायें जैसे-कहानी लेखन,शॉर्ट विडियो मेकिंग,नारा प्रतियोगिता,वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं कोलाज मेकिंग आदि का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक दिन सत्यनिष्ठा पर आधारित एक संदेश इंट्रानेट पर भी प्रदर्शित किया जा रहा है । 
दिनांक 13.08.2025 को प्रातः 11.00 बजे से परियोजना के अंबेडकर स्टेडियम में सत्यनिष्ठा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के आयोजन का मुख्य उदेश्य सभी कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यस्थल मे ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित करना था । 
इस रैली में मुख्य महाप्रबंधक (विंध्याचल) श्री संजीब कुमार साहा,महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री ए जे राजकुमार,  कमांडेंट (सीआईएसएफ) श्री मनीष राय,महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री) श्री डी के अग्रवाल, महाप्रबंधक(परियोजना) श्री अतिन कुंडु,  महाप्रबंधक(प्रचालन) श्री सत्येंद्र कुमार सिन्हा,महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) श्री दीपु ए, महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ. विनोद कुमार भराली,मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) श्री राकेश अरोड़ा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती मृणालिनी,अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा)श्री आशीष अग्रवाल,अन्य अपर महाप्रबंधकगण,वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण,यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, प्राचार्य व शिक्षकगणों के साथ-साथ भारी संख्या में स्कूली बच्चें एवं सीआईएसएफ के नौजवानों नें भाग लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने