Sonbhadra news:जिला अस्पताल लोढ़़ी में बम रखे जाने की फर्जी सूचना देने वाला युवक गिरफ्तार

सोनभद्र। सोमवार 4 अगस्त को फोन द्वारा डायल 112 पर जिला अस्पताल लोढ़ी में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बम रखे जाने की सूचना दी गई। इस संवेदनशील सूचना को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल गंभीरता से संज्ञान लिया गया। सूचना प्राप्त होते ही अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय,प्रभारी निरीक्षक थाना रॉबर्ट्सगंज,चौकी प्रभारी लोढ़ी,फील्ड यूनिट,फायर सर्विस टीम सहित अन्य पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे। जिला अस्पताल परिसर में मौजूद सभी वार्डों,परिसर एवं संवेदनशील स्थानों की गहनता से चेकिंग की गई। तलाशी अभियान के दौरान परिसर में कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु अथवा बम जैसी कोई सामग्री प्राप्त नहीं हुई। श्री अशोक कुमार मीणा,पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम में आज मंगलवार को सर्विलांस के माध्यम से थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम द्वारा जिला अस्पताल लोढ़ी में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बम रखे जाने की भ्रामक सूचना देने वाले व्यक्ति फैज पुत्र सफीक उम्र 19 वर्ष निवासी मधुपुर थाना रॉाबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चलन किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम-प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र। 
निरीक्षक अपराध माधव सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
उ0नि0 संजय सिंह चौकी प्रभारी लोढ़ी थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।उ0नि0 रविकान्त मिश्रा चौकी प्रभारी सुकृत थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
हे0का0 अभिमन्यू यादव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने