जनता से सीधा संवाद और पार्टी की गतिविधियों को जनता तक पहुंचाने के लिए सपा ने लांच किया समाजवादी पार्टी टीवी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और पार्टी की दिन भर की गतिविधियों को व्यापक स्तर पर पहुंचाने के लिए 23 जुलाई 2025 से समाजवादी पार्टी ने अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल समाजवादी पार्टी टीवी SAMAJWADI PARTY TV लांच कर दिया है। जनता के बीच यह अत्यंत लोकप्रिय हो रहा है। इस चैनल की खास बात यह है कि इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के द्वारा दिन भर दिए गए महत्वपूर्ण बयान एवं निर्देश पार्टी Updates नाम से प्रतिदिन रात 09ः00 बजे ऑन एयर होगा।
इस नए डिजिटल पहल का उद्देश्य है कि पार्टी की हर नीति,जन सरोकार से जुड़ी बातें और जमीनी स्तर की राजनीतिक हलचल जनता तक पारदर्शिता से पहुंचाई जाए।समाजवादी पार्टी के इस विशेष कार्यक्रम को पार्टी के प्रवक्ता श्री नावेद सिद्दीकी प्रस्तुत करेंगे। श्री नावेद सिद्दीकी मशहूर रेडियो एंकर रहे हैं। उन्होंने वर्षों तक एफएम रेडियों पर विशेष कार्यक्रमों का संचालन किया है। वे अपनी प्रभावशाली शैली में रात 09ः00 बजे रोजाना पार्टी Updates पर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
पार्टी के सभी समर्थकों और देशवासियों से अपील की गई है कि SAMAJWADI PARTY TV को तुरंत यूट्यूब पर लाइक करें, सब्सक्राइब करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करें।
🔗 यूट्यूब चैनल लिंक:
https://youtube.com/@samajwadipartytv?si=Vk7EHMFpdThJCAZA

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने