आजम खान की जेल से रिहाई पर अनपरा में सपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर मनाई खुशी

अनपरा/सोनभद्र।आजम खान के लंबे समय के बाद जेल से रिहाई पर मंगलवार को अनपरा महावीर चौक पर सपाइयों ने आपस में मिठाई खिलाकर खुशी जताई है,और आम जनता को मिठाइयां बांट कर खुशी का इजहार किया।समाजवादी पार्टी के नेताओं आजम खान के रिहाई पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा कि आजम खान साहब का कद समाजवादी पार्टी पार्टी मे बहुत बड़ा है,वह यूपी के मुस्लिम समुदाय के बहुत बड़े चेहरे हैं। 23 महीने फर्जी मुकदमे में उन्हें जेल में बंद किया गया था,आज उनकी रिहाई कमजोरों,मजलूमों,लोकतंत्र, संविधान और न्याय पालिका की जीत है।आज हम सभी समाजवादी साथियों के लिए खुशी का दिन है। आने वाले समय मे हम सभी को उम्मीद है कि उन्हे न्याय मिलेगा एवं सभी मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे। इस दौरान मुख्य रूप से
अनपरा नगर अध्यक्ष सपा मु.हफ़ीज़ फूलील,पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी प्रशांत सिंह,जिला सचिव मु.जलालू दीन, जिला सचिव भोला नाथ निषाद, कांग्रेस नेता अम्बे लाल बैसवार आप नेता अंगिरा प्रसाद,वरिष्ठ नेता जुल्फी कार अली,अल्पसंख्यक सभा नगर अध्यक्ष आयुब नायला, राज कुमार विक्रम,पिंकेश यादव, राम नरेश यादव,राजेश कनोजिया, राजेश शर्मा,अमित यादव,मुतिफ अंसारी.सुशील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने