सिंगरौली। राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में एनटीपीसी विन्ध्याचल द्वारा दूसरे दिन का आयोजन इनडोर खेलों के साथ किया गया, जो वीवा क्लब में संपन्न हुआ। पूरा वातावरण उत्साह और जोश से भरपूर रहा, जहाँ कर्मचारियों और बच्चों ने विभिन्न इनडोर खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसे खेलों में प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम भावना की झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम में संजीब कुमार साहा, मुख्य महाप्रबंधक (विन्ध्याचल), ए.जे.राजकुमार,महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),मणिक्यन सुरेश,महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम) और अध्यक्ष वीवा,दीपु ए, महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री), राकेश अरोड़ा,मानव संसाधन प्रमुख (विन्ध्याचल) और आशीष अग्रवाल,उपाध्यक्ष (वीवा) की गरिमामयी उपस्थिति ने शोभा बढ़ाई । उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और अपने प्रेरणादायक शब्दों से कार्यक्रम को संबोधित किया।
इस अवसर पर विजेताओं को ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया, जो उनके प्रयासों और खेल भावना की सराहना का प्रतीक थीं।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में वीवा क्लब समिति के सदस्यों- सुनील गहलोत,बबलू मीणा,आर्यन गौंड और बाबूजी शर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन एक बार फिर यह दर्शाता है कि एनटीपीसी विन्ध्याचल स्वास्थ्य,टीम भावना और कर्मचारियों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।