अनपरा/सोनभद्र। नगर पंचायत अनपरा में हो रही सरकारी विकास कार्यो में अवरुद्ध पैदा करने मामले में रावर्ट्सगंज वार्ड 16 अखाड़ा मोहल्ला निवासी आर.एल.एंड कम्पनी के प्रोपराइटर योगेश सिंह ने सरकारी कार्यो में रूकावट पैदा करने का आरोप लागते हुए नगर पंचायत अनपरा के अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अनपरा के अध्यक्ष को पत्रक देख शिकायत की है। तथा पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि नगर पंचायत अनपरा में निविदा के माध्यम से वार्ड 18 बोस नगर अनपरा बाजार महावीर चौक स्थित एस मेडिकल स्टोर से लेकर एमजीआर पुलिया तक आरसीसी कवर्ड नाला होम पाइप क्रासिंग ड्रेन का कार्य मिला है। कार्य को सुरुआत किया लेकिन औड़ी निवासी गोपाल गुप्ता,बाल गोपाल चौरसिया व अन्य लोंगो ने सरकारी कार्य का विरोध जताते हुए काम को रोक दिया।जिससे लाखों रुपये की क्षति हुई और नगर के विकास कार्य अवरुद्ध हो गया। साथ ही कार्य स्थल पर काम कर रहे मजदूरों के साथ गाली- गलौज व मारपीट भी की और काम न करने की धमकी दी,ठीकेदार ने पुलिस से कार्यवाई की मांग की हैं।इस संबंध में अनपरा थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला हैं जांच की जा रही हैं,जांच में जो तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्यवाई की जाएगी।
नगर पंचायत अनपरा:सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने,गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप,दी तहरीर
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0