मकान पर जबरन कब्जा करने और धमकी देने का आरोप,दी तहरीर

अनपरा/सोनभद्र। किराएदार पर मकान पर जबरन कब्जा करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मकान मालिक सचिन अग्रवाल पुत्र स्व.रामकुमार अग्रवाल ने थाना अनपरा पुलिस को 26 सितंबर शुक्रवार को तहरीर दी। सचिन अग्रवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि किरायेदार द्वारा न तो मकान खाली किया जा रहा है और न ही किराया दिया जा रहा है। जाने पर धमकी के साथ अवैध कब्जा किए जाने की बात कही जा रही है,जिससे उसके परिजन दहशत में है।
तहरीर में बताया गया है कि मैं प्रार्थी सचिन अग्रवाल वार्ड नं 18 बोस नगर नगर पंचायत अनपरा में रहता हूं। जहां दाल मिल पश्चिमी परासी वार्ड नं 03 अजाद नगर नगर पंचायत अनपरा में उसका मकान है। जो कि किरायेदार गोपाल गुप्ता पुत्र स्व गौरी प्रसाद गुप्ता अनपरा बाजार व औड़ी को 01 जुलाई 2019 को किराये से दिया गया था। जिसका प्रतिमाह किराया 10 हजार रूपये था। उक्त किरायेदार ने आज तक कुछ भी किराया नहीं दिया है। इनकी नियत खराब है और वे मकान पर जबरजस्ती कब्जा कर लिये है। प्रार्थी का कहना है कि मकान जो किराये पर दिया था उसका मेन्टीनेन्स रिपेयर नहीं हो पाया है। जिससे पूरा मकान जर्जर हालत में हो गया है। खाली करने को कहा गया तो नेतागिरी और गुण्डागर्दी पर उतारू हो गये हैं। प्रार्थी ने उचित कार्यवाही करने की मांग थाना प्रभारी से की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने