अनपरा परियोजना के संविदा कर्मियों ने मनाया काला दिवस:फाइनल भुगतान नहीं होने से मजदूरों आक्रोश

अनपरा/सोनभद्र। आज शुक्रवार को जिला संविदा श्रमिक यूनियन सीटू के बैनर तले अनपरा तापीय परीयोजना के दो नम्बर गेट पर मजदूरों ने काला दिवस मनाया। मजदूरों का कहा कि अनपरा तापीय परीयोजना में रोहिणी टांसपोर्ट कार्पोरेशन (RTC) का कार्य समाप्त हुए दो माह से ऊपर हो गया लेकिन हम मजदूरों का फाइनल भुगतान नहीं किया जा रहा है। अनपरा तापीय परीयोजना में श्रम कानून का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है,और न्यूनतम मजदूरी भी नहीं दिया जा रहा है मांग करने पर हम मजदूरों का शोषण किया जा रहा है कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यूनियन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने कहा कि मजदूरों के जायज़ मांगों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष जारी रहेगा अनपरा तापीय परीयोजना राष्ट हीत में बिजली पैदा कर रही है लेकिन बिजली पैदा करनें वाले एक ही जांब पर लागातार 20 से 25 वर्ष से कार्य करने वाले मजदूरों का शोष्ण कौन सा राष्ट हीत है,संगठन हर जिम्मेदार अधिकारी के यहां पत्र के माध्यम से मजदूरों के सवाल को अवगत कराया है।लेकिन कोई साकारात्मक पहल नहीं किया जा रहा है मजदूरों को उग्र आन्दोलन के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनपरा परियोजना प्रबंधन को तत्काल बैठक बुलाकर समस्या का हल निकालना चाहिए।अनपरा तापीय परीयोजना के दो नवम्बर गेट से लेकर खड़िया,ककरी वारफाल के सैकड़ों मजदूरों ने काला फीता बाध कर काला दिवस मनाया।
उन्होंने कहा कि कल शनिवार को अनपरा तापीय परीयोजना के एक नम्बर गेट पर काला फिता बांध कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने