सोनभद्र हुंडई ने अनपरा में नए आउटलेट का किया शुभारंभ:सेल्स और सर्विसेस के लिए ग्राहकों को नहीं करना पड़ेगा लंबा सफर

सोनभद्र। ऊर्जाचल क्षेत्र के अनपरा में औडी-सिंगरौली रोड पर सोनभद्र हुंडई के नए आउटलेट खुलने से यहां सेल्स के साथ सर्विसेस के लिए ऊर्जांचल के ग्राहकों को अब 50 किलो मीटर का सफर नहीं करना पड़ेगा। सो रूम के डीलर निशांत पांडेय उर्फ गोकुल द्वारा विधि विधान से पूजन के बाद औपचारिक रूप से शुभारंभ नारियल तोड़कर किया गया।इस अवसर पर निशांत पांडेय गोकुल ने बताया अनपरा में सोनभद्र हुंडई का आउट लेट खुलने से यहां के लोगों को जहां आसानी से गाड़ी उपलब्ध होगी वहीं सर्विस का भी बेहतर व्यवस्था मिलेगी। आउट लेट में हर मॉडल के वाहन उपलब्ध होगे,वही डिजिटल सर्विस मिलने से अनपरा रेनूसागर,परासी गरबधा,अनपरा कॉलोनी बीना शक्तिनगर अंबेडकर नगर मोरवा झिगुरदा वासी ककरी डिबुलगंज बीजपुर रेणुकूट तक के लोगों का सोनभद्र हुंडई आउट लेट विभिन्न मॉडल के वाहन उपलब्ध के साथ सर्विस की व्यवस्था मिलेगी।इस अवसर पर उपस्थित लोगों में सोनभद्र हुंडई के मैनेजर मोहम्मद फारूक,प्रभा शंकर मिश्रा,कुशल मिश्रा,विपिन पटेल,सेल्स मैनेजर, संजय तिवारी,दीपक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने