विकास कार्य रोके जाने पर नगरवासियों में आक्रोश:वक्ताओं ने कहा-अनपरा तापीय परियोजना प्रबंधन लाए सुधार नही तो होगा आन्दोलन

सोनभद्र।अनपरा तापीय परियोजना द्वारा नगर पंचायत अनपरा के परिक्षेत्र मे अपने स्वामित्व की भूमियो पर विकास कार्यो को नही किये जाने हेतु पत्र जारी किये जाने तथा निर्माण कार्यो को बाधित किये जाने का मामला तुल पकडने लगा है।शनिवार को अनपरा मार्केट के महावीर चौक पर सभासदो, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओ ने घण्टो नुक्कड सभा कर विरोध जताया तथा अनपरा तापीय परियोजना पर आरोप लगाया कि परियोजना प्रबंधन वर्तमान मे जान बुझकर विकास कार्यो मे रोडा उत्पन्न कर रहा है, जबकि परियोजना वर्ष 20 जूलाई,1978 से आस्तित्व मे है परन्तु परियोजना द्वारा इसके पुर्व मे आस्तित्व मे रही ग्राम पंचायतो द्वारा तथा 30 दिसम्बर,2019 से चुनाव तक नगर पंचायत द्वारा भी इन्ही भूमियो पर कार्य कराये जाने के समय कोई अवरोध नही किया जाता रहा है। परन्तु अब नगर पंचायत अनपरा मे चुनाव के बाद से विकास कार्यो मे अपने स्वामित्व की भूमि का हवाला देकर विकास कार्यो को बाधित किया जा रहा है जो कि गलत है तथा अनपरा तापीय परियोजना स्वयं अपने पुर्नवास ग्राम डिबुलगंज मे पुर्नवास ग्राम को स्थापित किये जाने के पश्चात से ही कोई कार्य मुलभुत सूविधाओ सडक, शुध्द पेयजल व्यवस्था,जल निकासी,साफ-सफाई की बहाली हेतु नही करती है तथा अब परियोजना द्वारा उक्त आशय का पत्र जारी किये जाने के पश्चात तथा निर्माण कार्यो मे लगातार हस्तक्षेप किये जाने के कारण विवश होकर नगर पंचायत भी इन कार्यो को कराने बन्द करने जा रही है। जो कि प्रबंधन द्वारा आवंटित पुर्नवास प्लाट पर निवासरत विस्थापित तथा परियोजना की भूमि पर दशको से निवासरत नागरिको को भारतीय संविधान के अनुच्छेद-21के तहत् प्रदत्त सम्मानजनक जीवन जीने के मौलिक अधिकार का हनन है। तथा प्रबंधन यदि अपने रवैये मे सुधार नही लाता है तो जल्द ही एक वृहद आन्दोलन की दी है। इस दौरान बसपा नेता आशीष मिश्रा बागी, एनएसयुआई प्रदेश सचिव अंकुश दुबे,सभासद राकेश बैसवार,पंकज मौर्या,अंगद सिंह,रंजन यादव,सभासद प्रतिनिधि देवा गुप्ता,अनिल कुमार भारती,विष्णु बैसवार,सपा नेता प्रशान्त सिंह,जुल्फिकार अली, सामाजिक कार्यकर्ता इम्तियाज शेख,मानवेन्द्र बैसवार,मनीष बैसवार,पवन बैसवार,विनोद बैसवार, छोटेलाल वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने