सोनभद्र। नगर पंचायत अनपरा के द्वारा छठ घाटों पर कराए गए कार्यों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने नगर पंचायत अनपरा के छठ घाटों की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए नगर पंचायत के कर्मचारियों को बधाई दी और आभार प्रकट किया है।
उन्होने लिखा कि नगर पंचायत अनपरा सोनभद्र के नगर कर्मियों द्वारा तैयार की गई छठ घाट का अद्भुत दृश्य...
हर तरफ दिव्यता,भव्यता व मनमोहक सजावट है,सभी को नमन सह धन्यवाद !
नगर विकास मंत्री की तारीफ व हौसला अफजाई से नगरवासी काफी खुश हैं। और इस तारीफ का श्रेय नगर पंचायत अनपरा के अध्यक्ष विश्राम प्रसाद बैसवार और अधिशासी अधिकारी अर्पणा मिश्रा सहित नगर पंचायत के कर्मचारियों को दी।