अनपरा/सोनभद्र। नगर पंचायत अनपरा के डिबुलगंज में हॉस्पिटल मोड के पास आज मंगलवार को लायंस क्लब रेनूसागर द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें 136 लोगों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। 30 जरूरतमंदों को न्यूनतम शुल्क पर चश्मा प्रदान किया गया,25 लोगों को न्यूनतम शुल्क पर दवा वितरित की गई और दो लोगों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए तारीख दी गई। लायंस क्लब रेनूसागर के अध्यक्ष लायन शशि चंद्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अगला निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 11 नवम्बर मंगलवार को मानस सेवा आश्रम ममुआर, सिमरिया बाबा,डिबुलगंज में रखा गया हैं। उन्हों ने आग्रह किया कि जिन्हें भी नेत्र संबंधी कोई समस्या है,वे इस अवसर का लाभ उठाएँ।
लायंस क्लब रेनूसागर की सराहनीय पहल:निशुल्क नेत्र शिविर में 126 मरीज का हुआ उपचार
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0