अनपरा/सोनभद्र। हिंडालको रेनुसागर प्रबंधन एवं श्रमिक संगठन रेनुसागर के बीच मैत्रीपूर्ण कैनवास क्रिकेट मैच के रोमांचक मुकाबला में श्रमिक संगठन की टीम ने चार विकेट से हिंडालको रेनुसागर प्रबंधन के टीम को पराजित कर परचम लहराया। आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज रेनुसागर के प्रांगण में हिंडालको रेनुसागर प्रबंधन एवं मान्यता प्राप्त श्रम संगठन के बीच सौहार्द एवं सहयोग की भावना को और प्रगाढ़ बनाने हेतु आज एक मैत्रीपूर्ण कैनवास क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। यह मैच आपसी समन्वय, टीमवर्क और स्वस्थ कार्यसंस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह ने मैच की शुभारंभ दोनों टीमों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेते हुये टॉस कराकर किया। इस के पूर्ब मुख्य अतिथि यूनिट हेड आरपी सिंह को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। हिंडालको रेनुसागर प्रबंधन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुये कप्तान हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह के नेतृत्व में टीम ने निर्धारित 15 ओवर में सलामी बल्लेबाज संजय श्रीमाली के 17 रन दीपक पांडेय के 60 रन निखिल जैन के 37 रन एवं आशुतोष सिंह के 54 रनों के बदौलत 6 विकेट खोकर 190 रन का स्कोर खड़ा किया।वही सन्तोष तिवारी ओम प्रकाश ने अपने टीम के लिये महत्वपूर्ण दो-दो विकेट चटकाए। वही जबाब में उतरी श्रमिक संगठन रेनुसागर की टीम के कप्तान एचआर हेड आशीष कुमार पांडेय के नेतृत्व में निर्धारित 15 ओवर एक ओवर पूर्ब ही कप्तान आशीष कुमार पांडेय के शानदार 58 रन,संतोष तिवारी के 73 रनों के बदौलत टीम ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।इस तरह श्रमिक संगठन रेनुसागर की टीम ने 4 विकेट से विजयी रही।वही आशुतोष सिंह ने 3 विकेट और निखिल जैन अपने टीम के लिये 2 विकेट चटकाए।आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज रेनुसागर मैदान पर दोनों टीमो ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबला पेश किया
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये एचआर हेड आशीष कुमार पांडेय ने मैच की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन कार्यस्थल पर सकारात्मक वातावरण तैयार करते हैं और आपसी विश्वास को मजबूत करते हैं।
अंत में एचआर हेड आशीष पांडेय दीपक पांडेय,संजय श्रीमाली,ललित खुराना,अरविंद सिंह,सुभाष दवे, सतनाम सिंह एवं आशुतोष सिंह ने विजेता टीम को स्मृति चिन्ह देकर उत्साह वर्धन किया। मैच में अम्पायर जफर अब्बास,एवं मनोज अग्रवाल ने की। वही कमेंटेटर की भूमिका रोहित सक्सेना ने की।कार्यक्रम को सफल बनाने में ईआर हेड मृदुल भारद्वाज के नेतृत्व में रोहित सक्सेना,रमेश बर्मा का सराहनीय सहयोग रहा।इस अवसर परबृजेश बर्मा,संजीव श्रीवास्तव, राम झा,निर्दोष सिंह एवं शैलेंद्र यादव सहित भारी संख्या में लोग मैजूद रहे।कार्यक्रम के अंत मे रोहित सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया।