SIR को लेकर सपा ने शशि प्रकाश मिश्रा को बनाया ओबरा विधान सभा का PDA पहरी

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी ने ओबरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शशि प्रकाश मिश्रा को पीडीए प्रहरी नियुक्त किया है।
समाजवादी पार्टी केंद्र की भाजपा सरकार पर चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगा रही है। इसी के मद्देनजर पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में पीडीए प्रहरी तैनात कर रही है। इन प्रहरियों का काम विधान सभा क्षेत्र के हर एक वोट की जांच करना और अपनी रिपोर्ट पार्टी कार्यालय को भेजना है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस रजा ने ओबरा 402 विधानसभा क्षेत्र के लिए शशि प्रकाश मिश्रा को पीडीए प्रहरी नियुक्त किया है।
इस नई जिम्मेदारी पर शशि प्रकाश मिश्रा ने कहा कि वह इसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक-एक वोट की गहनता से जांच कर सही रिपोर्ट पार्टी कार्यालय,लखनऊ को भेजेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने