टीम द्वारा कोलकाता से कफ सीरप तस्करी के मास्टरमाइंड भोला प्रसाद जायसवाल पुत्र रामदयाल, निवासी ए-924/जे,कायस्थ टोला, प्रहलाद घाट,आदमपुर,जनपद वाराणसी को उस समय गिरफ्तार किया गया,जब वह विदेश भागने की तैयारी में था। गिरफ्तारी के उपरांत पुलिस द्वारा कोलकाता में ट्रांजिट रिमांड हेतु माननीय न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था,जिसके क्रम में आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर सोनभद्र लाया गया है।
कफ सीरप बरामदगी का पूरा प्रकरण-
1.दिनांक 18.10. 2025 को जनपद सोनभद्र में चेकिंग के दौरान दो कंटेनरों से कुल 1,19,675 शीशी लगभग 3.50 करोड़ रुपयें की प्रतिबंधित कफ सीरप की शीशियाँ बरामद की गई थीं।
2.दिनांक 01.11. 2025 को झारखंड के रांची में 134 पेटी में करोड़ों की कुल 13400 अवैध कफ सिरफ की शीशियाँ बरामद की गई थीं।
3.दिनांक 3/4.11. 2025 की रात्रि में सोनभद्र पुलिस व गाज़ियाबाद पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चार ट्रकों से 3.40 करोड़ रुपयें की प्रतिबंधित कफ सीरप तथा 20 लाख फंडिंग की नकदी बरामद की थी।
जांच से स्पष्ट हुआ कि भोला प्रसाद जायसवाल द्वारा मेसर्स शैली ट्रेडर्स, रांची झारखंड के माध्यम से बड़े पैमाने पर कफ सीरप की नकली बिलिंग कर विभिन्न जनपदों में अवैध वितरण किया जा रहा था। एसआईटी जांच में जनपद भदोही, चंदौली,वाराणसी व सोनभद्र में लगभग 25 करोड़ के फर्जी लेन- देन का खुलासा हुआ,जिनमें से अधिकांश फर्में धरातल पर अस्तित्वहीन पाई गईं। संलिप्त खातों को फ्रीज कराया गया है।
दिनांक 29.11.2025 को ड्रग इंस्पेक्टर राजेश मौर्य द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 1191/ 2025 धारा318(4),338,336 (3),340 (2), 61(2)(A) भारतीय न्याय संहिता तथाधारा 27(A), 29 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।
उक्त अभियोग में उल्लेखित है कि ग्राम बरकरा की फर्जी फर्म माँ कृपा मेडिकल एवं मेसर्स शिवक्षा प्रा0 लिमिटेड द्वारा 01.04.2024 से 23.08.2025 तक 7,53,000 शीशियाँ Phensedyl Syrup अवैध रूप से काले बाजार में खपाई गईं।
उक्त संगीन आरोपों के आधार पर सोनभद्र पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा भोला प्रसाद जायसवाल की गिरफ्तारी की गई।
पुछताछ के दौरान आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल द्वारा यह बताया गया कि फर्म उनके नाम से पंजीकृत है,परंतु इसका संचालन उनका पुत्र शुभम जायसवाल करता था। आगे उन्होंने कहा कि नकली बिलिंग तथा फर्जी लेन-देन संबंधी समस्त गतिविधियाँ भी शुभम जायसवाल द्वारा ही की जाती थीं। भोला जायसवाल ने पुछताछ में बताया कि व्यापार का पूरा संचालन झारखंड में स्थित गोदाम से किया जा रहा था। व्यापार का वित्तिय लेन देन का कार्य CA विष्णु अग्रवाल द्वारा किया जाता था इस संबंध में भी सोनभद्र SIT टीम द्वारा विष्णु अग्रवाल से अलग से पुछताछ की जायेगी। अभियुक्त के द्वारा बताये गये तथ्यों की जांच हेतु SIT टीम द्वारा उचित कस्टडी रिमांड पर लिया जायेगा। अन्य जनपदों की पुलिस टीम द्वारा भी पुछताछ की कार्यवाही की जा रही है।
जनपद जिनमें आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल वांछित था
1.जनपद चंदौली
2.जनपद जौनपुर
3.जनपद गाजीपुर
4.जनपद वाराणसी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-एसओजी प्रभारी उ.नि.राजेश जी चौबे,नि.सदानंद राय एसआईटी टीम,नि.प्रणय प्रषून श्रीवास्तव एसआईटी टीम,
हे.का.प्रकाश सिंह सर्विलांस सेल, का.सत्यम पाण्डेय एसओजी टीम।