UPI के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुए रूपये:थाना अनपरा पुलिस ने वापस दिलाए

अनपरा/सोनभद्र। जनपद में साइबर अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में UPI के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुए 6000 रूपये थाना अनपरा पुलिस ने वापस दिलाए।
प्रभारी निरीक्षक थाना अनपरा बृजेश सिंह ने बताया कि थाना स्थानीय के साइबर टीम के द्वारा आवेदक अभय कुमार वैश्य पुत्र छुन्नू राम वैश्य निवासी पश्चिमी परासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र के द्वारा अज्ञात व्यक्ति को UPI के माध्यम से 6000 रुपये ट्रांसफर कर देने के संबंध में थाना स्थानीय पर शिकायती प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित फोन नंबर से वार्ता करके 6000 रुपये आवेदक अभय कुमार वैश्य पुत्र छुन्नू राम वैश्य निवासी पश्चिमी परासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को सफलता पूर्वक वापस कराया गया।
बरामद करने वाली टीम का विवरण-प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह,उपनिरीक्षक धर्मनारायण भार्गव,हेड कांस्टेबल आनन्द मोहन बिन्द थाना अनपरा सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने