निषाद समाज ने अनपरा में मनाया फूलन देवी का जन्मदिन:कहा-संघर्षों से भरा रहा का फूलन देवी का जीवन

अनपरा/सोनभद्र। पूर्व सांसद फूलन देवी का जन्मदिन अनपरा कालोनी में आज 10 अगस्त को मनाई गई,इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। समाजवादी पार्टी के जिला सचिव भोला नाथ निषाद ने कहा कि फूलन देवी का जीवन संघर्षों से भरा रहा।
जालौन जिले के गोरहा गांव में पिता देवी दीन मल्लाह एवं माता मुला देवी के परिवार में फूलन देवी का जन्म 10 अगस्त 1963 को हुआ। उनका पूरा जीवन संघर्षो से भरा रहा। एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें बीहड़ों में भी भटकना पड़ा,लेकिन समाज एवं सरकार से न्याय की उम्मीद खो चुकी फूलन देवी को खुद हथियार उठाना पड़ा। सम्मानजनक नई जिंदगी देने का काम समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने उच्च सदन में भेज कर किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने फूलन देवी के साहस को सलाम करते हुए उन्हें संघर्षो की देवी बताया। इस मौके पर राजेन्द्र साहनी,शम्भु साहनी, इन्द्रजीत निषाद,नन्दु साहनी,पप्पू साहनी,बनारसी निषाद,राजाराम निषाद,अनिल निषाद,विजय निषाद, दयाराम निषाद,आकाश निषाद, आयुष निषाद सहित आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने