सोनभद्र।म्योरपुर थाना क्षेत्र के पड़री ग्राम पंचायत में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समारोह के उपरान्त शिव शक्ति सेवा समिति व ग्राम वासियों के देख रेख में 17 अगस्त को विराट बिरहा मुकाबले का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज व क्षेत्र के श्रोताओं ने बिरहा का मुकाबला का खूब आनंद लिया। भोजपुरी बिरहा दंगल में बिरहा के सम्राट गायक विजय लाल यादव गाजीपुर उत्तर प्रदेश और स्टार बिरहा गायिका रजनीगंधा मोहनिया बिहार के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। आयोजक समिति द्वारा बिरहा गायकों समेत वादकों व अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया बिरहा का शुरुआत बिरहा गायिका रजनीगंधा द्वारा सरस्वती वंदना द्वारा किया गया उसके बाद सोहर व भोजपुरी गीतों द्वारा मनोरंजनात्मक प्रस्तुति की गयी बिरहा सम्राट विजय लाल यादव ने नमन के पश्चात सदगुरु भजन द्वारा कार्यक्रम की आगे प्रस्तुति दी गयी। उनके द्वारा क्रांतिकारी बिरहा की ओज व कारुणिक प्रस्तुति श्रोताओं को झकझोर कर रख दिया। विजय लाल यादव ने आयोजन समिति को शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मान सिंह गौंड़,विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष प्रधान संघ प्रेमचंद यादव,बुद्धि नारायण यादव,अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला संयोजक जगत नारायण यादव, प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चंद्र यादव, बिरहा गायक अशोक यादव, अभिनाथ यादव,रंजीत जायसवाल, गगन लाल,अजीत यादव,दीनबंधु यादव,सुख मनिया देवी,शिव शक्ति सेवा समिति के कृष्ण गोविन्द यादव,बृजेश यादव,जितेन्द्र विश्वकर्मा,राम अवध,सन्तोष दयाल युवा लोकगायक,शिव जतन, विकास,लालबाबु,आशीष दयाल, कृष्ण गोपाल,राम सजीवन,कामेश्वर, जुगेश यादव,नंदलाल,कृपा शंकर, अयोध्या,निर्मल,आनंद चन्द, श्यामदेव,राम जगत,सहित कई हजारों की संख्या में श्रौता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन युवा कवि यथार्थ विष्णु ने किया।
पड़री में विजय लाल यादव और रजनीगंधा का बिरहा मुकाबला सुनने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0