थाना अनपरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता:गुमशुदा नौ मोबाइल फोन बरामद कर उनके मूल मालिकों को लौटा दिया

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र की अनपरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में थाना अनपरा पुलिस द्वारा गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक श्री शिव प्रताप वर्मा एवं उनकी सक्रिय टीम द्वारा गहन विवेचना एवं तकनीकी सूझबूझ का प्रयोग करते हुए कुल है गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए। बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को थाने पर बुलाकर विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत सुपुर्द कर दिए गए। मोबाइल प्राप्त कर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और उन्होंने अनपरा पुलिस की इस सराहनीय पहल के लिए आभार व्यक्त किया। इस कार्यवाही से यह स्पष्ट होता है कि अनपरा पुलिस न केवल अपराध नियंत्रण के प्रति सजग है,बल्कि जनसामान्य की समस्याओं के समाधान हेतु भी निरंतर सक्रिय है। गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है।
जनहित में पुलिस की अपील है कि अगर आपका मोबाइल गुम हो जाए तो निकटतम थाना जाकर उसकी शिकायत अवश्य दर्ज कराएं। पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास कर उसे बरामद करने का प्रयास किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने