हिण्डाल्को रेनुसागर में निकाली गई तिरंगा यात्रा,देशभक्ति के नारों से गुंजायमान हुआ रेनुसागर

अनपरा/सोनभद्र। हमारा देश इस साल अपना 79 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। रेनुसागर स्थित हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड रेनुपावर डिवीजन में भी हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हिण्डाल्को रेनुसागर कॉलोनी परिसर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। 
हिण्डाल्को रेनुसागर हेड के आर पी सिंह के दिशा-निर्देशन में तथा मानव संसाधन शैलेश विक्रम सिंह एवं आशीष पाण्डेय के मार्गदर्शन में तिरंगा लहरा कर रैली को प्रारंभ कराया गया। इसके पूर्व कॉलोनी परिसर में आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज के प्रांगण में एकत्रित हुए ग्रामीण विकास  विभाग,एबीपीएस रेनुसागर एवं एबीआईसी रेनुसागर स्कूली छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों  ने देशभक्ति के नारे लगाए। देश की शान में हिण्डाल्को रेनुसागर परिवार हर घर तिरंगा अभियान में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इसी के साथ कॉलोनी से लेकर प्लांट परिसर में कई जगहों तिरंगा सेल्फी प्वांइंट्स भी बनाए गए जहां लोगों ने उत्साह के साथ सेल्फी ली एवं उसे पोर्टल पर अपलोड भी किया। गौरतलब है कि तिरंगा रैली हिण्डाल्को रेनुसागर कॉलोनी परिसर में अनुशासित ढंग से निकाली गई जिसे कॉलोनी वासियों ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए सलामी दी। आगे भी स्वतंत्रता दिवस तक इसी प्रकार देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सीएसआर प्रमुख संजीव श्रीवास्तव,राजनाथ यादव,आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह, एबीपीएस रेनुसागर के वरिष्ठ शिक्षक अजय कुमार राय एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने