वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के भिखारीपुर डीएलडब्ल्यू मार्ग स्थित शंकर नगर कॉलोनी में शुक्रवार को वाराणसी कमिश्नरेट की SOG-2 टीम नें देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में की गई। टीम नें एचबी पेइंग गेस्ट हाउस में दबिश देकर मौके से 8 महिलाएं और 4 पुरुष समेत कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया।
गेस्ट हाउस अंकित मिश्रा के स्वामित्व में है,जिसे करीब एक वर्ष पूर्व सूरज पांडेय को किराए पर दिया गया था। छापेमारी के दौरान संचालक सूरज पांडेय मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन SOG के जवानों नें उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से कई आपत्तिजनक और संदिग्ध सामग्री मिली। इसमें कंडोम,बियर की खाली केन,गांजा,सिगरेट के पैकेट,शक्तिवर्धक दवाएं और अन्य वस्तुएं शामिल हैं। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार की गई ज्यादातर महिलाएं पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पेइंग गेस्ट हाउस की आड़ में पिछले काफी समय से सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। यहां आने वाले ग्राहकों और दलालों का नेटवर्क अन्य शहरों और राज्यों तक फैला हो सकता है। इस वजह से पुलिस इस पूरे गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
छापेमारी में पकड़े गए सभी आरोपियों को थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि गेस्ट हाउस के मालिक अंकित मिश्रा को इस अवैध गतिविधि की जानकारी थी या नहीं। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र करने में जुट गई।
अधिकारियों नें बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही,नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों को जल्द ही गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस नें आश्वासन दिया है कि ऐसे अवैध धंधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।