थाना अनपरा पुलिस व आबकारी विभाग को मिली बड़ी सफलता,75 लाख रुपये के अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

अनपरा/सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र,अशोक कुमार मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री अमित कुमार के निर्देशन में थाना अनपरा व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम व पूर्ण मनोयोग से आसूचना संजाल तैयार किया गया,आज मंगलवार को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि जनपद सिंगरौली म0प्र0 के मोरवा थाना क्षेत्र से जनपद सोनभद्र उ0प्र0 के अनपरा थाना क्षेत्र से होकर बिहार प्रान्त में होने वाले आगामी चुनाव में उपयोग हेतु अवैध शराब की एक बड़ी खेप ले जा रहे हैं । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना अनपरा व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज मंगलवार को समय लगभग 14.30 बजे थाना अनपरा क्षेत्र के भारत ह्युम इंडस्ट्रीज नामक बन्द पड़े करहिया स्थित बन्द भट्टे के पास से एक ट्रक संख्या MP09HH6603 में लोड 740 पेटी में कुल 6423 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये) बरामद कर, मौके से एक नफर अन्तर्राज्यीय अभियुक्त जसवीर सिंह उर्फ शेरा पुत्र स्व0 बलवीर सिंह निवासी ग्राम बालाचक थाना तरनतारन जिला तरनतारन पंजाब उम्र करीब 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0-143/2025 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व 318(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
पूछताछ का विवरण:-
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पूछताछ के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 04.09.2025 को कर्नाल (हरियाणा) से उसे एक ट्रक सौंपा गया था, जिसमें शराब का अवैध परिवहन किया जा रहा था। उक्त ट्रक उसे पोपिन्दर सिंह नामक व्यक्ति द्वारा सौंपा गया, जो लुधियाना (पंजाब) का निवासी है। पोपिन्दर सिंह द्वारा अभियुक्त को निर्देशित किया गया कि वह इस ट्रक को बिहार राज्य के भीतर किसी निश्चित स्थान तक पहुँचाए, जिसका विवरण आगे चलकर फोन या अन्य माध्यम से दिया जाएगा। अभियुक्त को बताया गया कि वह केवल ट्रक को बताए गए स्थान तक पहुँचाए और वहां खड़ा कर दे। उक्त ट्रक को लेकर अभियुक्त ने हरियाणा से प्रस्थान किया और अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), रामपुर (उत्तर प्रदेश), बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश), रीवा (मध्य प्रदेश), सिंगरौली (मध्य प्रदेश) होते हुए अभियुक्त ने जनपद सोनभद्र में स्थित अनपरा क्षेत्र में प्रवेश किया। अभियुक्त का उद्देश्य बिहार राज्य की सीमा में प्रवेश करने का था, किन्तु अनपरा क्षेत्र में पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर वाहन की तलाशी ली गई, जिसके फलस्वरूप ट्रक में अवैध रूप से लदी शराब की खेप बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण 
जसवीर सिंह उर्फ शेरा पुत्र स्व0 बलवीर सिंह निवासी ग्राम बालाचक थाना तरनतारन जिला तरनतारन पंजाब उम्र करीब 50 वर्ष ।
दो नफर वांछित अभियुक्त।
बरामदगी का विवरण:-
1-740 पेटी में कुल 6423 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (शराब की अनुमानित कीमत 75 लाख रूपये) बरामद।
2-एक ट्रक संख्या MP 09 HH6603 (अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये)।
गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित टीम का विवरणः-
01-प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
02-आबकारी निरीक्षक रविनन्दन क्षेत्र दुद्धी जनपद सोनभद्र।
03-आबकारी निरीक्षक विनोद कुमार क्षेत्र सदर जनपद सोनभद्र।
04-उ0नि0 अशोक सिंह थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
05-हे0का0 राजेन्द्र सोनकर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
06-का0 अजीत यादव थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
07-का0 शशिभूषण थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
08-का0 रमेश गोंड थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
09-आकबारी का0 धर्मेन्द्र सिंह जनपद सोनभद्र।
10-आबकारी म0का0 सरिता सिंह जनपद सोनभद्र।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने