म्योरपुर/ सोनभद्र/स्थानीय ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित बनवासी सेवा आश्रम में बुधवार को कर्मयोगी प्रेम भाई का 91वां जन्मदिन के साथ सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री स्वतंत्रा सेनानी लेखक भारत रत्न से सम्मानित पंडित गोविंद वल्लभ पंत,खाड़ी ग्रामोद्योग के शिल्पी धीरेंद्र मजूमदार का जन्म दिन श्रम दान के साथ प्रेरणा स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना और विचित्रा महाकक्ष में विचार गोष्ठी के साथ मनाया गया।
त्रिमूर्ति जन्मोत्सव के अवसर पर तीनों विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण और विमल सिंह डा विभा,रविन्द्र जायसवाल,पूर्व प्रधान विष कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित किया ।वक्ताओं ने प्रेम भाई सहित दिनों विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जमुनालाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित प्रेम भाई ने दक्षिणांचल में शिक्षा,स्वास्थ्य,पेयजल सिंचाई की सुविधा के साथ देश भर में कार्यकर्ता निर्माण का कार्य किया जो आज भी सामाजिक क्षेत्र में जुड़ कर अपने अपने राज्यों में काम कर रहे है भूमि हकदारी और शराब बंदी को लेकर लोगों को राहत दिखाई उन्होंने किसानों के आर्थिक प्रगति और युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया। आश्रम कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किए और प्रेरणादायी विचार साझा किए। सामूहिक श्रमदान व प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ, जिसमें सभी ने उनके जीवन और योगदान को स्मरण किया।क्षेत्र के फरीपान,बाकुलिया,चेतावा, बिछियारी,पीपरहर आदि स्थानों पर भी प्रेम भाई की जयंती मनाई गई। मौके पर शुभा प्रेम, देवनाथ सिंह,लाल बहादुर,सुरेश कुमार,विजय कनौजिया,बृजेश सरोज,नीता,राकेश,प्रदीप पाण्डेय, जगत भाई,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।संचालन शिव शरण सिंह ने किया।