कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत सरस्वती वंदना के साथ हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान का माध्यम नहीं,बल्कि चरित्र निर्माण के वाहक भी हैं। यूनिट हेड ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का स्वरूप बदल रहा है तकनीकी, नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा की चुनौती हमारे सामने है। लेकिन इन सबके बीच शिक्षक की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। क्योंकि केवल एक शिक्षक ही है जो बच्चों में सोचने,समझने और समाज को बेहतर बनाने का दृष्टिकोण विकसित कर सकता है।इसके पूर्ब लायन्स क्लब रेनुसागर के अध्यक्ष शशि चन्द्र यादव ने आये हुये अतिथियों का स्वागत करते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि यह समारोह हर वर्ष उन शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है,जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है। कार्यक्रम के अंत में लायन्स स्कूल गरबन्धा,प्रथमिक पाठशाला एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मनीष जैन,संजय श्रीमाली, ललित खुराना,समीर आनन्द,मनीष सिंह, संदीप यावले,संजीव श्रीवास्तव राजनाथ सहित भारी संख्या में शिक्षक,छात्र-छात्रायें,
गणमान्य लोग मौजूद रहे।आयोजन को सफल बनाने में लायन्स क्लब के एमजेएफ ओपी शर्मा, अश्विनी ठाकुर,अरुण सिंह,संदीप यादव, मनोज अवस्थी,रेणु श्रीवास्तव,विकास विश्वकर्मा,उदय प्रताप सिंह,जय जायसवाल, रंजीत गुप्ता,मनोज यादव,जितेश एवं आशीष वर्मा का सराहनीय सहयोग रहा।कार्यक्रम का सफल संचालन आलम खान ने किया।