अनपरा/सोनभद्र। नगर पंचायत अनपरा की अधिशासी अधिकारी श्रीमती अपर्णा मिश्रा ने आज नगर के कुछ वार्डों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ वार्डों में खुले स्थानों पर खड़े वाहनों के कारण सफाई कर्मियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में कठिनाई हो रही है। जिससे संबंधित क्षेत्रों में सफाई कार्य समय पर नहीं हो सका। इस पर अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कर्मचारियों को फटकार लगाई तथा स्थिति में शीघ्र सुधार लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नगर की स्वच्छता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक रूप से वाहन खड़ा न करें,जिससे सफाई कार्यों में बाधा उत्पन्न न हो और नगर की स्वच्छता व्यवस्था बनी रहे।
ईओ ने वार्डों का किया निरीक्षण:खड़े वाहनों के कारण सफाई कार्य बाधित पर जताई नाराजगी,दिये निर्देश
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0