एनसीएल की बीना परियोजना फ़िमी जेम ग्रेनाइट पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित

सोनभद्र/बीना। शुक्रवार को सिंगरौली स्थित भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की बीना  परियोजना को पर्यावरण प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन मिनरल इंडस्ट्रीज (फ़िमी-FIMI) ने जेम ग्रेनाइट पर्यावरण पुरस्कार 2024-25 से सम्मानित किया है। 
यह पुरस्कार 19 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में फ़िमी (FIMI) की 59वीं वार्षिक आम बैठक में प्रदान किया गया।
एनसीएल की ओर से निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री सुनील प्रसाद सिंह,बीना क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री आर.के.सिंह और नोडल अधिकारी (पर्यावरण)  बीना क्षेत्र श्री विवेक तिवारी ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को ग्रहण किया।
यह पुरस्कार एनसीएल की पर्यावरणीय स्थिरता और सतत खनन प्रथाओं के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
गौरतलब है कि फेडरेशन ऑफ इंडियन मिनरल इंडस्ट्रीज (FIMI) 1966 में स्थापित एक अखिल भारतीय शीर्ष संगठन है,जो खनन (कोयला सहित),खनिज प्रसंस्करण,धातु निर्माण और अन्य खनिज-आधारित उद्योगों के हितों को बढ़ावा देने का कार्य करता है।
फ़िमी (FIMI), पर्यावरण पुरस्कार जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से सतत खनन को प्रोत्साहित करता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने