सोनभद्र पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार,पैर में गोली लगने से दोनों घायल:तीन साथी फरार

सोनभद्र। पुलिस मुठभेड़ में चोरी की घटना में संलिप्त 25 हजार रुपये के इनामी दो वांछित बदमाश पैर में गोली लगाने से हुए घायल। घायल बदमाशों के कब्जे से दो अवैध देशी तमंचा, दो जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद हुआ। बताते चलें कि 
दिनांक 27/28.08. 2025 को थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उक्त घटना के क्रम में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के विशेष निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बदमाशों की एक गैंग किसी घटना का अंजाम देने के लिए चुर्क रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर रेलवे पटरी के पास मौजूद है। उक्त सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा टीम गठित कर मौके पर आकर घेराबंदी की गई, जिसमें पुलिस को देखते ही बदमाशों नें पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। पुलिस बल द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई,जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए व तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से दो अवैध देशी तमंचा,दो खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश वीर सिंह पुत्र गब्बर सिंह निवासी बलार खेड़ी थाना आनगढ़ जनपद सागर मध्य प्रदेश उम्र लगभग 27 वर्ष व आजाद सिंह पुत्र अंगुरिया सिंह निवासी विलायत कला थाना बड़वारा जनपद कटनी मध्य प्रदेश उम्र लगभग 35 वर्ष को ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ वह ईलाजरत है। 
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा बदमाशों के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र मय हमराह।
एसओजी/सर्विलांस प्रभारी उनि. राजेश जी चौबे जनपद सोनभद्र मय हमराह।
उ.नि.विनोद यादव चौकी प्रभारी चुर्क थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र मय हमराह।
उ.नि.ओमप्रकाश नारायण सिंह चौकी प्रभारी नई बाजार थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
उ.नि.आशुतोष सिंह चौकी प्रभारी कांशी राम आवास थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र मय।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने