प्रेमी युगल ने खाया नशीला पदार्थ दोनों की मौत:जांच में जुटी पुलिस

अनपरा/सोनभद्र।आज सोमवार को थाना अनपरा क्षेत्र में महिला सुनीता खरवार और पुरूष राजेंद्र भारती का नशीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। थाना प्रभारी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि राजेंद्र भारती पुत्र शिवनारायण निवासी डिबुलगंज रामलीला मैदान थाना अनपरा उम्र 40 वर्ष और सुनीता खरवार पत्नी राजकुमार खरवार निवासी लाल टावर थाना अनपरा उम्र 38 ने घर पर नशीला पदार्थ खा लिया है,इस सूचना पर तत्काल पहुंचकर दोनों को डिबुलगंज संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया,जहां पर डॉक्टर द्वारा दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दिनों की मौत हो गई। दोनों के शव परिजन घर लाए है,तहरीर लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ से ज्ञात हुआ कि दोनों के मध्य प्रेम संबंध था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने