अनपरा/सोनभद्र। बैरपान में दुर्गा पूजा के अवसर पर तीन अक्टूबर को बिरहा मुकाबला का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें धर्मेंद्र सोलंकी और रवीना रंजन का शानदार बिरहा मुकाबला होगा।
बैरपान युवा सेवा समिति के पदाधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुलडोमरी क्षेत्र के जनता की मांग पर धर्मेंद्र सोलंकी और रवीना रंजन को बुलाया गया है। सभी तैयारी हो चुकी हैं कार्यक्रम में हजारों लोगों की आने की संभावना है।
बैरपान में तीन अक्टूबर को धर्मेंद्र सोलंकी और रवीना रंजन का बिरहा मुकाबला
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0