जय बजरंग सेवा समिति के बैठक में कई मुद्दों पर विचार,दीपावली मेला को लेकर हुई चर्चा

अनपरा/सोनभद्र। जय बजरंग सेवा समिति की बैठक पहाड़ी की बड़े हनुमान मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में झींगुरदाह पहाड़ी वाले बड़े हनुमान मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की भाती कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष दिपावली के अवसर पर लगने वाले दस दिवसीय मेले को लेकर चर्चा हुई। जिसमें मंदिर के प्रमुख्य समस्याओ,मेला व्यस्थापक, मेला सुरक्षा,पेयजल समस्या, दुकानो का विस्तार,मंदिर का विस्तार,अतिक्रमण के खिलाफ, मुंडन स्थल,मंदिर प्रांगण की साफ सफाई की व्यवस्था,भण्डारा रसीद, नारियल तोड़ने वाले जगह को लेकर विचार विर्मश एवं चर्चा कि गई। मेला समिति के व्यस्थापक अजय प्रकाश पाण्डेंय एवं समिति के संरक्षक दिपक सिंह,गोविन्द मिश्रा महासचिव दशा राम यादव के समक्ष मेले से जुड़े एवं मंदिर मे अतिक्रमण सहित सभी दुकानदारो की समस्याओ से अवगत होने के उपरान्त मेला समिति ने सभी प्रस्ताव एवं विचार कर निर्णय लिया की अभी मेले आयोजन तक सभी लोग समिति के हर प्रस्ताव का सर्मथन करे समिति के फैसले का सम्मान करे एवं मेला आयोजन को सफल बनाए। मंदिर से जूड़े हर समस्या का निस्तारण मेला उपरान्त प्रशासन की मदद से किया जाएगा। मुंडन स्थल एवं नारियल तोड़ने के स्थल का विवाद सुलझाया गया।
पहाड़ी वाले हनुमान मंदिर औड़ी मे मुंडन स्थल को लेकर दो नाई के बिच चल रहे विवाद को मेला समिति के संरक्षक द्वारा मामले को सुलझाया गया जिसमे मंदिर परिसर मे मौजूद मुंडन स्थल को दोनो नाई के बिच समझौता करा दिया गया। नारियल तोड़ने वाले स्थल पर भक्तो द्वारा मिली शिकायत की जबरन धन उगाही करते है उस पर संरक्षक द्वारा रोक लगाया गया जो भक्त श्रद्धा पुर्वक दान दे वही लिया जाए किसी से जबरन धन ना मांगें।
बैठक में समिति ने यह निर्णय लिया की कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष दिपावली के अवसर पर लगने वाले मेले कि तैयारी पर जोर दिया जाए मेले मे कम समय बचा है अभी मंदिर के कायाकल्प,साफ सफाई पर जोर देना है जय बजरंग सेवा समिति पहाड़ी वाले मंदिर औड़ी की बैठक प्रत्येक माह किया जाएगा। जिसमे मंदिर सं जूड़े हर समस्या का निस्तारण होगा बैठक में संदीप यादव,जगदीश साहनी,प्रशांत शर्मा, संजीव दुबे,आनंद दिक्षित,प्रमोद शुक्ला बाबा,आकाश पाण्डेय, मनोज प्रजापति,राकेश पुजारी, अंजनी संत,अजय प्रकाश पांडे, दशाराम यादव,गोकुल यादव, सतीश दुबे,विनोद गुप्ता,शशि पांडे, बबलू पनिका,चंद्रमौली मिश्रा,राम नायक,रामलाल,राजेश दुबे,राकेश बसवार उर्फ लाले,प्रधान साहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने