अनपरा/सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के कुशल निर्देशन एवं जनपद में साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत,अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी के मार्गदर्शन में थाना अनपरा पुलिस एवं साइबर सेल टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना अनपरा क्षेत्र निवासी आवेदक नंद कुमार सिंह पुत्र दयाराम,निवासी औड़ी मोड़, थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र के साथ साइबर फ्रॉड के माध्यम से पचासी हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार,थाना अनपरा प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह के नेतृत्व में गठित साइबर टीम ने तत्परता एवं तकनीकी दक्षता से कार्य करते हुए त्वरित कार्रवाई की। टीम के प्रयासों से पीड़ित की संपूर्ण ठगी की गई धनराशि वापस कराई गई।
इस सफलता के साथ ही थाना अनपरा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों, बाजारों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में साइबर अपराध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत नागरिकों को साइबर ठगी से बचने के उपाय, ऑनलाइन सुरक्षा के नियम तथा संदिग्ध लिंक या कॉल से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
साइबर टीम का विवरण-प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह थाना अनपरा, हेड कांस्टेबल आनन्द मोहन बिन्द, महिला कांस्टेबल शैलजा सिंह,
सोनभद्र पुलिस आमजन से की अपील-कि किसी भी संदिग्ध कॉल, संदेश या लिंक पर विश्वास न करें तथा साइबर ठगी संबंधी शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर- 1930/cybercrime.gov.in पोर्टल या निकटतम थाने में तुरंत दर्ज कराएं।