बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर दिया संदेश:पटाखे बंद करो प्रदूषण कम करो

अनपरा/सोनभद्र।हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह के मार्गदर्शन में एच आर हेड आशीष पांडेय के दिशा निर्देशन में रेनूपावर प्राथमिक पाठशाला, रेनुसागर द्वारा पटाखे बंद करो  प्रदूषण कम करो जागरूकता रैली आयोजित कर लोगों को किया जागरूक। रेनू पावर प्राथमिक पाठशाला,रेनूसागर सोनभद्र,के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह एवं के के त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में रेनूपावर प्राथमिक पाठशाला,रेनुसागर सोनभद्र द्वारा दीपावली पर्व के दृष्टिगत पटाखे बंद करो प्रदूषण कम करो थीम पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य बच्चों एवं आमजन के बीच वायु एवं ध्वनि प्रदूषण के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाना था।रैली की शुरुआत विद्यालय प्रांगण से हुई,जहाँ छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। बच्चे हाथों में रंग-बिरंगे पोस्टर,बैनर एवं स्लोगन लिए हुए थे,जिन पर लिखा था SAY NO TO CRACKERS  बच्चों ने पटाखा जलाने से होने वाले नुकसान तथा ग्रीन पटाखा जलाने से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए पटाखा रहित दीपावली मनाने हेतु प्रेरित किया दीप जलाओ, पटाखे नहीं, स्वस्थ जीवन की है यही पुकार,प्रदूषण मुक्त हो यह त्यौहार, हर घर का दीप जले पर धुआँ न फैले के गगनचुम्बी नारों के साथ छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ रेनुसागर की रैली सीनियर, जूनियर,एन,आईआर एवं आई टाइप से होते हुये यूनियन ऑफिस, बैंक मार्ग,प्रेक्षागृह मार्ग से होते हुए पुन:प्राथमिक पाठशाला परिसर में आकर समाप्त हुई। रैली के दौरान कालोनी परिसर में भ्रमण करते हुए बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।कॉलोनी वासियों कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने बच्चों के इस प्रयास की अत्यंत सराहना की। इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि पटाखों से होने वाला वायु प्रदूषण,ध्वनि प्रदूषण और दुर्घटनाएँ किस प्रकार समाज और विशेषकर बुजुर्गों,बीमारों,बच्चों और पशु-पक्षियों पर दुष्प्रभाव डालती हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। यह रैली न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती है,बल्कि एक सुरक्षित और जिम्मेदार दीपावली मनाने की प्रेरणा भी है।कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक-शिक्षिकायें, कार्यालय प्रभारी शैलेन्द्र सिंह सहित सुरक्षा विभाग का सराहनीय सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने