सोनभद्र। म्योरपुर विकास खंड परिसर में आज गुरुवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के पूर्व चयनित 20 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ने ट्राई साइकिल,छड़ी, हीयरिंग मशीन सहित अन्य उपयोगी उपकरण सौंपे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी नागरिक सुविधा और संसाधन के अभाव में पीछे न रह जाए।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड,बीडीओ दिनेश कुमार मिश्रा,ग्राम प्रधान चागा राम प्यारे सिंह,राम नारायण,ईश्वर सहित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
म्योरपुर ब्लॉक में 20 दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण
byडी.डी.यादव,(प्रधान संपादक)
-
0